दो बार दर्ज हो चुका खनन माफियाओं पर केस
विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र के किशनपुर और खखरेरू थाना के सीमा पर यमुना नदी में काफी समय से मौरंग का अवैध खनन हो रहा है जिसमें पहले भी एक बार किशनपुर और एक बार खखरेरू थाना में खनन अधिकारी केस दर्ज करा चुके हैं। दोनों थाना क्षेत्र की सीमा के मध्य मीनातारा मजरे गाजीपुर गांव समीप एक हिस्ट्रीशीटर और एक प्रधान के संरक्षण में लंबे समय से मौरंग का अवैध कारोबार जारी है। जहां यमुना के टापू से लाल सोना नाव में लादकर यमुना किनारे लाया जाता है जिसके बाद ट्रैक्टर में लोड कर बेचा जाता है जिस खेल में स्थानीय पुलिस के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है इससे पहले भी नाव से और मजदूरों से अवैध खनन कर मौरंग बेचने में एक बार किशनपुर थाना में एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार के विरुद्ध खनन
यमुना में हो रहे मोरंग खनन का दृश्य। |
अधिकारी ने केस दर्ज कराया था जिस मामले में पुलिस ने खेलकर हिस्ट्रीशीटर का नाम हटा दिया था उसके कुछ समय बाद पुनरू अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर खनन अधिकारी ने खखरेरू थाना में खेल करते हुए प्रमुख लोगों को छोड़ कुछ नाविकों और मजदूरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसके बावजूद यमुना में अवैध खनन पर रोक नहीं लग रही है। धड़ल्ले से हिस्ट्रीशीटर और एक सत्ता पक्ष के ग्राम प्रधान के संरक्षण में रोज सैकड़ों फुट मोरंग चोरी कर बेची जा रही है। मामले में खागा एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है मामले में जांच कराएंगे दोषियों पर कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment