केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कस्बा के जीटी रोड मानू का पुरवा स्थित न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ट्रैक्टर के अधिकृत प्रतिष्ठान चौहान एग्रोटेक का उद्घाटन समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। किसानों का आहवान किया गया कि चौहान एग्रोटेक किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जोनल हेड अभिषेक जैन, स्टेट हेड नितेश सचान के अलावा सतेंद्र पाल सिंह ने हिस्सा लिया। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर एवं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने प्रतिष्ठान का फीता काटकर
प्रतिष्ठान का फीता काटकर उद्घाटन करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री। |
उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रतिष्ठान स्वामी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जोनल हेड श्री जैन ने कहा कि यह प्रतिष्ठान क्षेत्र के किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगा। किसानों को ट्रैक्टर आसान किश्तों में भी उपलब्ध रहेंगे। सर्विस की बेहतर सुविधा भी यहां रहेगी। प्रोपराइटर श्री चौहान ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, आदित्य त्रिवेदी, हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, जन सत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र पटेल, सुरेंद्र सिंह गौतम, उदय प्रताप सिंह मुन्ना, भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, सीमू सिंह, राजकुमार गौतम, विवेक सिंह यादव, रनमन सिंह, रणदीप सिंह परिहार व संतोष तिवारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment