राष्ट्रीय राजमार्ग पर आधे घंटे किया हाई वोल्टेज ड्रामा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार की रात साढे नौ बजे यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह टीम के साथ बस स्टैण्ड पर ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइज से जांच कर रहे थे। जांच दौरान स्विफ्ट कार यूपी70बीएफ-5310 पर सवार चालक व सहयोगी की ब्रीथ एनलाइजर से जांच करने के प्रयास किये गये। युवकों ने यातायात प्रभारी का विरोध कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
हाईवे पर ड्रामा करते युवक। |
शनिवार की रात ये हंगामा बस स्टैण्ड पर हुआ। बताया गया कि युवक रोहित द्विवेदी व महेश श्रीवास ने यातायात प्रभारी से गाली-गलौज व धक्का-मुक्की कर बीच सड़क पर ड्रामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली लाई। प्रभारी यातायात ने स्विफ्ट कार सीज किया। 29 हजार रुपये का ई-चालान किया। युवकों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। एलकोहल पिये मिले। घटना बाबत यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली कर्वी में रोहित द्विवेदी पुत्र चन्द्रकान्त द्विवेदी चैकी सीतापुर व महेश श्रीवास पुत्र कुंजीलाल चन्द्रगहना के खिलाफ सरकारी कार्य में दखल, मारपीट, गाली-गलौज का मामला दर्ज हुआ। कोतवाली कर्वी पुलिस ने आरोपियों का डाॅक्टरी परीक्षण कराया। परीक्षण में शराब के सेवन की पुष्टि हुयी।
No comments:
Post a Comment