प्रधान संघ अध्यक्ष और समाजसेवियों ने किया सराहनीय कार्य
मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया, अब नहीं होगी ठंडे पानी की किल्लत
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों में विख्यात गुढ़ा हनुमान मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं। गर्मी के इन दिनों में श्रद्धालुओं को पीने का पानी सिर्फ हैंडपंप से ही मिल रहा था। ऐसे में हैंडपंप में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती थी। इस समस्या का समाधान करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष और समाजसेवियों की ओर से रविवार को गुढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया गया। इस वाटर कूलर से मंदिर में दर्शन करने आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल आसानी के साथ उपलब्ध हो सकेगा। लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।
वाटर कूलर से शीतल पेयजल प्राप्त करते हुए लोग |
गुढ़ा हनुमान मंदिर में हैंडपंप से ही श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्ध हो पा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने के बावजूद शीतल पेयजल का कोई इंतजाम नहीं किया गया था। इससे श्रद्धालुओं को ठंडे पानी के पाउच और पानी की बोतलें खरीदनी पड़ रही थीं। मालुम हो कि 21 मई पूर्णिमा से गुढ़ा हनुमान मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हो रहा है। यह पूरे एक माह तक आयोजित होता है। ऐसे में यूपी और एमपी के हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मत्था टेकने पहुंचते हैं। क्षेत्र में इस मंदिर के प्रति लोगो मे बड़ी आस्था है। गुढा के हनुमान जी को सबसे बड़े न्याय दाता माना जाता है। गुढ़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह यादव और प्रधान जबरापुर सुभाषचंद्र पटेल समेत समाजसेवी राजकिशोर पटेल, अमित यादव, राकेश सिंह, लोहिया, कुलदीप सिंह, मुन्ना सिंह, शुभीन यादव, विजय राजपूत, दद्दू निषाद, लवलेश मंत्री सहित अन्य लोगों ने मिलकर वाटर कूलर लगवाया है। इससे श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। क्षेत्रीय लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment