गर्मी से लोगों को मिली राहत, तेज हवाओं के झोंके भी चलते रहे
बांदा, के एस दुबे । काफी दिनों के इंतजार के बाद ही सही लेकिन इंद्रदेव मेहरबान हुए। नरैनी क्षेत्र में रविवार की शाम को तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक बारिश होने की खबर है। बारिश होने से इलाकाई लोगों को जबरदस्त गर्मी से राहत मिली। ठंडी हवाओं के झोकों ने मौसम को खुशगवार बना दिया। मार्च से लेकर मई माह तक गर्मी से तपे नरैनी क्षेत्र के लोगों को रविवार को राहत मिली। पूरा दिन जबरदस्त तपिश होनें के कारण लोग परेशान नजर आए। शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान पर बादल छा गए। हवाओं के झोकों के
नरैनी क्षेत्र में बारिश का दृश्य |
साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो तकरीबन आधे घंंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। गौरतलब हो कि गर्मी से आमजन के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल थे। दोपहर के समय नरैनी क्षेत्र की सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। शाम पांच बजे बारिश होने के बाद मौसम जब ठंडा हुआ तो लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े और खुशगवार हुए मौसम का आनंद लिया। लोगों का कहना है कि अभी और बारिश होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment