कार्यालय में ढोल-नगाड़ों के बीच मनाया जश्न, मुंह कराया मीठा
फतेहपुर, मो. शमशाद । एनडीए गठबंधन की ओर से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपाईयों में हर्ष रहा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में ढोल-नगाड़ों के बीच जश्न मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेंगे। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्र हुए। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए गठबंधन में संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी गई। भाजपाईयों ने कहा कि सभी गठबंधन दलों ने एक स्वर से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है। जल्द
भाजपा कार्यालय में जश्न मनाते भाजपाई। |
ही नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेंगे और एक बार फिर देश विकास की ओर अग्रसर हो जाएगा। भाजपाईयों ने कहा कि दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जिसका डंका आज भी पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो सपना देखा था वह अब साकार होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी, मंडल प्रभारी अतुल त्रिवेदी, कार्यालय प्रभारी विक्रम सिंह चंदेल, जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, अर्चना त्रिपाठी, रवीन्द्र पाल सिंह, मनोज मिश्रा, कुलदीप भदौरिया, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी, अमित शिवहरे, धनंजय द्विवेदी, स्वरूप राज सिंह जूली, जसवंत गिहार, डा. भरत श्रीवास्तव, बृजेश सोनी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment