मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की परीक्षायें महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ में 25 मई से प्रथम पाली सात से नौ बजे तक, द्वितीय पाली साढे दस से साढे 12 तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपरान्ह दो से शाम चार बजे तक भीषण गर्मी में चल रही हैं। नोडल केंद्र पर महाविद्यालय के साथ सीपी गौतम महाविद्यालय
परीक्षा देते छात्र-छात्रायें। |
तेंदुवा खुर्द रामनगर के छात्र-छात्राओं की भी परीक्षायें हो रही हैं। इस केंद्र के विश्वविद्यालय के उडाका दल व एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक ने परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया है। नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को महाविद्यालय विख्यात है। शनिवार को ये परीक्षा वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष/प्राचार्य डॉ एसके चतुर्वेदी व परीक्षा प्रभारी डॉ एस कुरील के संचालन मे हो रही हैं। ये परीक्षा एक जुलाई तक चलेंगी।
No comments:
Post a Comment