कर्वी शहर में चला बाल श्रम उन्मूलन अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

कर्वी शहर में चला बाल श्रम उन्मूलन अभियान

30 जून तक चलेगा अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन बाबत जारी अभियान में लेबर इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राकेश माथुर, बाल संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह, बाल कल्याण समिति के राजेश दुबे, हिमांशी चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष जीआरपी विवेक शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू संजीव कुमार, दरोगा दुर्ग विजय सिंह, सदानंद सिंह ने रेलवे स्टेशन व आसपास के होटल/दुकानों पर काम कर रहे छोटे बच्चों बाबत जानकारी ली। शनिवार को पुलिस टीम के साथ बाल संरक्षण अधिकारी आदि ने पुरुषोत्तम दास गुप्ता किराना दुकान रेलवे स्टेशन रोड से शुभम (16) पुत्र कमलेश मिशन अस्पताल एलआईसी को काम करते पाया। इस बाबत लेबर इंस्पेक्टर ने कार्यवाही की। अन्य कहीं पर कोई

 अभियान चलाते अधिकारी।

बच्चा कार्य करता नहीं मिला। इस बाबत रेलवे स्टेशन व  आसपास के लोगों को जागरुक किया कि किसी बच्चे से काम न करायें। नाबालिग बच्चे काम करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को मजदूरी में न रखें। कर्मचारियों के नाम, उम्र, फोटो, पहचान पत्र, पता आदि रखें। जिले में संचालित सभी प्रतिष्ठान जहां मानव श्रम होता है। ऐसे स्थानों पर एक जून से तीस जून तक विशेष अभियान चलाकर जांच की जायेगी। इसकी शुरुआत आज रेलवे स्टेशन से की गई है। ढाबा, होटल, दुकानों में छापामार कार्यवाही कर आवश्यक जांच की जायेगी। जहां कहीं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे काम करते मिलेेंगे, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ये अभियान 30 जून तक जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages