लेखपाल पर आरोप मढ़ डीएम से की शिकायत
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खासमऊ परगना हथगाम में 60-70 वर्षों से बने बुजुर्गी मकानों को शासनादेश का हवाला देकर लेखपाल द्वारा नोटिस दिए जाने पर ग्रामीण कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि लेखपाल ने उनके मकानों को अतिक्रमण के दायरे में बताया है। जबकि सभी के मकान बेहद पुराने हैं। ग्रामीणों ने लेखपाल पर तमाम आरोप मढ़ लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम खासमऊ के ग्रामीणों ने बताया कि 60-70 वर्षों से उनके मकान बने हुए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल ने शासनादेश संख्या 6/74-1-2-05 का हवाला देकर एक नोटिस दी है। जिसमें उनके मकान को अवैध व अतिक्रमण होना कहा गया है। बताया कि लेखपाल ने मकानों को खाली करने के लिए कहा है। अन्यथा की स्थिति में बुल्डोजर से मकान गिरवा देने की धमकी दी है जबकि उच्च न्यायालय ने इस संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश कि प्रभावित लोगों को तब तक उनके मकान से हटाया नहीं जाएगा जब तक
डीएम को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट में खड़े ग्रामीण। |
उनके दूसरे आवास की व्यवस्था नहीं कर दी जाती। इस आदेश का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। बताया कि उनके पास इन मकानों के अतिरिक्त रहने के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में उनके परिवार बेघर हो जाएंगे और आत्महत्या के लिए विवश हो जाएंगे। आरोप लगाया कि प्रधान व स्थानीय लेखपाल सांठगांठ करके ग्राम समाज व आबादी की खाली पड़ी जमीन पर लोगों से पैसा लेकर प्लाट दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उनके रहने के लिए आवास की व्यवस्था की जाए साथ ही प्रधान व लेखपाल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अमीन उद्दीन, न्याज उद्दीन, मो. अनवर, अजीज उद्दीन, अंसार अहमद, मुंशाद अहमद, मो. गुलाम, दोस्त मोहम्मद, अब्दुल अहमद, निजामुद्दीन, मो. शरीफ, नियाज उद्दीन, शरीफ उद्दीन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment