एसीएमओ ने किया निरीक्षण, संतुष्ट
खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । कायाकल्प एवं इंक्वास अवार्ड विजेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बचने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौरसिया के दिशा निर्देशन में अस्पताल में जगह-जगह कूलर एवं एसी लगाए गए हैं ताकि मरीज तथा उनके साथ आए तीमारदारों को गर्मी से बचाया जा सके। शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और जगह-जगह लगाए कूलर चेक करते हुए चिकित्सा अधीक्षक प्रशंसा की। स्वास्थ्य सेवा एवं साफ सुथरा परिसर एवं समस्त स्वास्थ्य संबंधी समस्त सुविधाओं को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित
![]() |
| सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते एसीएमओं। |
कुमार चौरसिया के नेतृत्व में कूलर एवं एसी की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत ओपीडी में एसी, प्रतीक्षा कक्ष इमरजेंसी, महिला एवं पुरुष वार्ड में दो-दो, औषधि वितरण कक्ष, हाल वार्ड वेटिंग हॉल के साथ-साथ हीटवेव में दो कूलर लगाए गए हैं। तेज गर्मी से बचने के लिए अस्पताल के अंदर कूलर एवं एसी लगवाए जाने से न केवल मरीजों बल्कि उनके साथ आए तीमारदारों को बड़ी राहत दी गई है। शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने सीएचसी आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के सभी आवश्यक वार्डों, कक्षों एवं प्रतीक्षा स्थलों में लगाए गए कूलर्स देखकर एसीएमओ ने स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. अमित कुमार चौरसिया की पीठ थपथपाई।


No comments:
Post a Comment