कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग ने राश्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी व उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ लगातार किए जा रहे भड़काऊ व उसकाने वाले बयानों से उत्पन्न हो रही स्थिति को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पदाधिकारियों ने राश्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार साहू एडवोकेट की अगुवई में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और राश्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि बीजेपी व उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ व उकसाने वाले बयान देना और केंद्र सरकार द्वारा तरविन्दर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई न करना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेसी। |
उचित नहीं है। राहुल गांधी जबसे संविधान, संवैधानिक मूल्य बचाने, पिछड़े दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे और संस्थापगत सर्वे मुद्दे को लेकर देशव्यापी मुहिम पर है तब से निराश हताश आरएसएस, बीजेपी व सहयोगी दल राहुल गांधी पर लगातार हमलावर हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो का पैगाम देने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा राहुल गांधी के साथ देश का पिछड़ा, दलित, आदिवासी, और अल्पसंख्यक समाज एकजुटता के साथ खड़ा है। मांग किया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए राहुल गांधी को एसपीजी कवर सुरक्षा दिए जाने के साथ ही नफरती तत्वों पर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर चन्द्र प्रकाश लोधी, सै. शहाब अली, एसएस सचान, अब्दुल हफीज, मो. नसीम अंसारी, फारूक अली, रमजान अहमद, विश्वजीत, विमल सिंह, भानू प्रजापति, सिद्दीक शाह, हिमांशु, शकीला बानो भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment