समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । भिटौरा ब्लाक के कर्मचारी पर समूह रजिस्टर से छेड़छाड़ करके फंसाने के किए जा रहे प्रयास का आरोप लगाते हुए समूह सखी की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मामले की निश्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। सतरूप समूह सखी, लक्ष्मी साहू, सुमन, भोले शंकर समूह स्वमीया समूह की महिलाएं सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत भदसरी में समूह सखी के रूप में कार्यरत हैं। उनका कार्य समूह की बैठक कराना व उनके अंतर्गत आने वाले समूहों की लोकेशन फीडिंग का कार्य है। जिसमें उन्होने लक्ष्मी समूह की फीडिंग की है और इस समूह में एक फर्जी
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़ी समूह की महिलाएं। |
तरीके से दीपा देवी पत्नी अमित कुमार अग्निहोत्री को ब्लाक कर्मचारी प्रारंभ निशाद ने जबरन लक्ष्मी स्वरूप के रजिस्टर में दर्ज किया है जो कि गलत है। न ये कभी बैठक में आईं और न मैं इनको जानती हूं। उनके अलावा किसी भी नई महिला को नहीं जानती हूं। लक्ष्मी समूह की कोशाध्यक्ष साधना देवी पत्नी अरूण कुमार पांडेय के साथ छल करके ब्लाक कर्मचारी प्रारंभ निशाद द्वारा लक्ष्मी समूह के रजिस्टर से छेड़छाड़ करके जबरन साधना देवी के साथ बेईमानी व धोखा किया जा रहा है। महिलाओं ने मामले की निश्पक्ष जांच करके कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर सीमा देवी, चंदा देवी, सीमा देवी, मालती, नीलम, किरन, रामदुलारी, शोभा, मुरली, उमावती, लता देवी, मिथलेश, राजरानी, विमला देवी, उर्मिला, प्रेमा देवी, प्रेमा, मीना देवी, शोभा देवी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment