संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को परमानेंट नियुक्ति दिए जाने की उठी मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में असोथर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत असोथर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन प्रतिनिधि शिवबदन सिंह, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधीर राजपाल, राश्ट्रीय सचिव दिनेश बाल्मीकि, पूर्व सभासद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार, अवध प्रांत अध्यक्ष शिव शंकर अध्यक्ष बाल्मीकि ने सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि शिवबदन द्विवेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को उनके रहते कभी भी कोई असुविधा नहीं होगी। वह कर्मचारियों के साथ हैं क्योंकि कर्मचारी उनका परिवार है। डॉ. सुधीर राजपाल ने कहा कि संगठन पूरे देश में सफाई कर्मचारियों की हितों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है। कर्मचारी कहीं का भी हो असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक तमिलनाडु से लेकर जम्मू कश्मीर तक
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते अतिथि व अन्य। |
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ लगातार कर्मचारियों के हितों को लेकर संघर्ष कर रहा है। विशिष्ट अतिथि दिनेश बाल्मीकि ने कहा कि आउटसोर्सिंग हमारे लिए घातक है और आउटसोर्सिंग के नाम पर पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम तरह के घोटाले हुए हैं। धीरज कुमार ने कहा कि स्थाई कर्मचारी संविदा कर्मचारी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को जिस तरह से सरकार ने बांट रखा है यह गलत है। एक काम का चार तरह का वेतन देना कहां तक उचित है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी नगर पंचायत में जो भी संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी लगे हुए हैं उनको पीएफ इएसआई सुविधाओं से लैस करना होगा। उनकी सामाजिक सुरक्षा भी करनी होगी। मांग किया कि संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को परमानेंट नियुक्ति दी जाए जिससे उनके परिवार का भला हो सके। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ दिलाई। इस मौके पर अध्यक्ष कल्लू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष झगड़ू, राजेश कुमार उपाध्यक्ष, महासचिव सर्वेंद्र कुमार, विनोद कुमार कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार संगठन सचिव, ब्रजेश उप मंत्री, प्रदीप कुमार संगठन मंत्री, संदीप कुमार, वरिष्ठ सदस्य मीडिया प्रभारी मोहित हेला विनोद कुमार प्रचार मंत्री अध्यक्ष कल्लू, चंद्रप्रकाश, बबलू पुरी, विजय बक्शी, गरीबे, रामबाबू, दिनेश कुमार बाल्मीकि, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, संदीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment