ईसीसीई एजुकेटर के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 23, 2024

ईसीसीई एजुकेटर के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना

सीएम को ज्ञापन भेजकर नियुक्ति को निरस्त किए जाने की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । ईसीसीई एजुकेटर को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती किए जाने की चल रही प्रक्रिया के विरोध में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने नहर कालोनी प्रांगण में धरना दिया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नियुक्ति को निरस्त किए जाने की मांग की गई। संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन की अगुवई में कार्यकत्रियां नहर कालोनी पहुंची। जहां धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्रदेश में ईसीसीई एजुकेटर के 10684 पद के माध्यम संविदा एजुकेटर्स को जो कार्य एवं दायित्व दिया जा रहा है उस कार्य को आंगनबाड़ी बहनें पहले से ही भलिभांति संचालित कर रही हैं। प्रदेश के पौने चार लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं में ईसीसीई एजुकेटर को

नहर कालोनी में धरना देती आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।

रखे जाने पर काफी रोश व्याप्त है। साथ ही विज्ञप्ति के जारी होने से आंगनबाड़ी बहनें बहुत परेशान हैं। कहा कि ईसीसीई एजुकेटरों की भर्ती करके आंगनबाड़ी बहनों का हक छीना जा रहा है जो कि आंगनबाड़ी बहनों के हित के लिए कहीं से उचित नहीं है। साथ ही राजस्व विभाग को भी इससे हानि है। एक तो इतने कम मानदेय में समर्पित भाव से आंगनबाड़ी बहनें अपने कार्य को विधिवत रूप से करती आ रही है यदि ईसीसीई एजुकेटरों की भर्ती हो जाती है तो अन्याय होगा। मांग किया कि भर्ती प्रक्रिया को संज्ञान में लेते हुए ईसीसीई एजुकेटरों की नई नियुक्ति से संबंधित पत्र को निरस्त कराया जाए। इस मौके पर संगीता द्विवेदी, रंजना देवी, शारदा देवी, भारती द्विवेदी, सरवर जहां, नीलम, सोफिया, विभा देवी, निर्मला देवी, रेखा, जावित्री, मंजूलता, सीमा, सोमवती, मंजू बाजपेई, गीता देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages