फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी थाना क्षेत्र निवासी ने जिलधिकारी को शिकायती पत्र में बच्चो के मामूली विवाद के पश्चात दबंगो द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर हमला कर मारपीट करने वाले दबंगो पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सोमवार को बिंदकी तहसील के ग्राम खुरमाबाद निवासी छेदीलाल पुत्र भुइयादीन ने जिलाधिकरी को संबोधित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 22 सितंबर को उसके नाबालिग पुत्र मोहित 16 वर्ष का ग़ांव के ही अनुभव सिंह पुत्र जय हिंद ने गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर मारा पीटा। उसके पश्चात देर शाम जय हिंद पुत्र शिवनायक सिंह, अनुभव सिंह पुत्र जय हिंद, विजय करण सिंह पुत्र शिव नायक, भानु पुत्र विजय
एडीएम को ज्ञापन सौंपते पीड़ित। |
करन, रघुनाथ पुत्र मन बोधन सिंह, विकास पुत्र रघुनाथ समेत चार पांच अन्य लोगो के द्वारा उनके घर पर लाठी डंडे कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया जिससे पुत्र अमित व संदीप व बुद्धसेन पुत्र गंगाराम के सर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। जबकि बहन प्रेमा देवी, आरती देवी व संध्या के साथ भी मारपीट किया जिससे उसके कपड़े फट गये। काफी देर तक दबंगो द्वारा मारपीट का तांडव किया जाता रहा। बताया कि बिंदकी कोतवाली में शिकायत देने के पश्चात भी दबंगो पर कार्रवाई नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं की बात सुनकर मौके पर अपर जिलाधिकारी ने सीएमएस से वार्ता कर घायलों को उचित इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिए साथ ही बिंदकी कोतवाल से मोबाइल पर वार्ता की जिसमे बिंदकी कोतवाली प्रभारी द्वारा पीड़ितों की ओर से मुकदमा दर्ज होने एव विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गयी। वहीं पीड़ितों ने मारपीट करने वाले दबंगों से जानमाल का खतरा बताते हुए हमलावरों को गिरफ्तार किये जाने की मांग किया।
No comments:
Post a Comment