विधिक साक्षरता शिविर में दी गईं कानूनी जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 24, 2024

विधिक साक्षरता शिविर में दी गईं कानूनी जानकारियां

तहसील सभागार में एडीजे ने महिलाओं को कराया अवगत

बांदा, के एस दुबे । महिलाओं को कानूनी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। पैलानी तहसील सभागार में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को निशुल्क मिलने वाली कानूनी सहायता के बारे में बताया गया। एडीजे श्रीपाल सिंह के अलावा एसडीएम भी शिविर में मौजूद रहे। कहा गया कि जब महिलाएं विधिक रूप से जागरूक होगी तो परिवार भी जागरूक होगा। पैलानी तहसील सभागार में अपर जिला जज श्रीपाल सिंह, एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पांडे की अगुवाई में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिला जज श्रीपाल सिंह ने निशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श आपका अधिकार हमारा कर्तव्य पर कहा कि मुफ्त कानूनी सहायता के लिए 15100 हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें, साथ ही साथ महिलाओं को कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं

विधिक साक्षरता शिविर में मौजूद एडीजे और एसडीएम

के लिए निशुल्क विधिक सहायता व वन स्टाफ सेंटर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम श्री मिश्र ने कहा कि महिलाओं को कानूनी अधिकार की जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में जब महिलाएं विधिक रूप से जागरुक होंगी तो परिवार भी निश्चित तौर से जागरूक होगा। वहीं तहसीलदार पैलानी विकास पांडे ने कहा कि सरकारी कार्यालय में महिलाओं के लिए एक समिति गठित होती है। आवश्यकता पड़ने पर प्रत्येक महिला कर्मचारी शिकायत के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है। वहीं इस दौरान पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह, अधिवक्ता शिवबाबू तिवारी, नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, पप्पू शुक्ला, छत्रपाल सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages