फतेहपुर, मो. शमशाद । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपमालिका उत्सव के पूर्व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में बुधवार को यूथ आइकॉन व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने खागा स्थित सहारा वृद्धाश्रम के सभी 36 दिव्यांग बुजुर्गों व महिलाओं को लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई, मोमबत्तियां देकर उन्हें
![]() |
| वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया। डॉ अनुराग ने सभी वृद्धजनों को डेंगू से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान की। सभी वृद्धजन डॉ अनुराग को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव सहित वार्डेन कंचन परमार, कर्मचारी शैलेश शुक्ल, विकास चन्द्र, सुधीर मिश्र, रश्मि सोनी, आकांक्षा तिवारी, किरन, रीता, कोमल उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment