कोड़ा शाह बाबा की मज़ार पर चढ़ाई गागर-चादर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

कोड़ा शाह बाबा की मज़ार पर चढ़ाई गागर-चादर

कव्वालों ने बांधी समा, मेले का स्थानीय लोगों ने उठाया लुत्फ

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा कस्बा स्थित कोड़ा शाह बाबा के उर्स के मुबारक मौके पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मजार पर गागर व चादर चढ़ाकर मन्नते मानी। उधर देर शाम कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए कव्वालों ने कव्वाली प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। मेले का स्थानीय लोगों ने जमकर लुत्फ भी उठाया। हसवा कस्बे के बस स्टैंड चौराहे के नजदीक मस्जिद परिसर में हर वर्षों की तरह इस बार भी कोड़ा शाह बाबा की मज़ार पर उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें गागर और चादर अकीदतमंदों ने चढ़ाई। सुबह से लेकर देर रात तक पुरुष, महिलाओं ने मजार पर चादर चढाकर दुआएं और मन्नत भी मांगी। देर रात कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें बदायूं जनपद से आए रेडियो एण्ड टीवी सिंगर आसिफ सुल्तानी व

कव्वाली में कलाम पेश करते कव्वाल व कव्वाला।

मुम्बई के जोगेश्वरी रेडियो सिंगर रोशन आरा के बीच जवाबी कव्वाली का आयोजन हुआ। दोनों कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए। सूफी सिंगर आसिफ सुल्तानी ने कलाम पेश किया या मेरे मौला या मेरे अल्लाह तेरे करम से चांद और सूरज का दीदार होता है। हे अल्लाह तेरी अंधेरी रात में चांद के रोशनी से सारे जहां में प्रकाश दौड़ता है। हसवा कोडा शाह बाबा की मजार में सभी अकीकतमंदो मिलती हैं दुआएं, बाबा की मज़ार में पहुंचे अकीदतमदों को मिलता है जन्नत का रास्ता। हर वली से ऊंचा है रूतबा गौसे आजम का। रोशन आरा ने कलाम पेश किया परदेशी का प्यार एक झोका है, जब मौका मिलेगा तो परदेशी उड़कर निकल जायेगा, मेरे तस्वीर को कमरे में सजाने वाले, मेरे महबूब की तस्वीर अपने दिल में लागने वाले मेरे महबूब ही होगें। जिंदा रहने के लिए तेरी कसम, इक मुलाकात जरूरी है सनम। ऐ हसवा वालों मेरे दिल को अपने दिल में बसा लेना, मैं मुम्बई नगरी की रोशन आरा आऊंगी हर वर्ष कोड़ा शाह बाबा की मज़ार पर गगर और चादर के लिए। जिसे सुनकर लोगों ने खूब वाहवाही की। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों ने मेले में दुकानें लगाई। जहां महिलाओं ने घरेलू उत्पादों के सामान की जमकर खरीददारी किया। बच्चों ने अनेकों प्रकार के खिलौनों की खरीदारी की। बच्चों और महिलाओं ने चाऊमीन, मोमोज़, जलेबी, गुझिया, खस्ता, चाट और समोसे खाकर आनन्द उठाया। इस मौके पर कव्वाली कमेटी के पदाधिकारियों में असलम राईन, वसीम राईन, रशीद राईन, नईम राईन, राजू राईन एवं ग्राम प्रधान राशिद राईन शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages