बैठक में वादों के निस्तारण को हुई चर्चा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों की तृतीय चरण की बैठक हुई। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज श्रीमती नीलू मैनवाल ने बताया कि 14 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम व जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दी वाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूली वाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान/लघु आपराधिक वादों, श्रमवाद, प्री-लिटिगेशन, पारिवारिक मामले, उपभोगता फोरम तथा आर्बिट्रेशन सम्बन्धित वादों का निस्तारण किया जाना है।
बैठक में मौजूद अधिकारीगण। |
बैठक में मौजूद अधिकारियों से अपेक्षा किया कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित मामले को चिन्हित कर उनमें पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें। बैठक में राममणि पाठक अपर जिला जज नोडल अधिकारी लोक अदालत, आरपी शुक्ल जिला कृषि अधिकारी, मुलायम सिंह सहायक अभियन्ता जल संस्थान, शरद कुमार पाण्डेय वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान चित्रकूट, पंकज कुमार मिश्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीएल गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी, बलराम सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment