बच्चों ने दिखाया हुनर
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । युवा कल्याण विभाग की मानिकपुर की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता कृषक इंटर कॉलेज भौंरी में प्रधानाचार्य रुद्र नारायण पांडेय ने शुभारंभ किया। बच्चों को पूरे जोश व लगन से प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। सोमवार को प्रधानाचार्य रुद्र नारायण पांडेय ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेलो से अपना कैरियर व समाज में आगे बढ़ने को प्रोत्साहन मिलता है। प्रधानाचार्य व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप यादव ने सौ मीटर सब जूनियर वर्ग की बच्चियों को हरीझंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिता में लंबी कूद में गरिमा साकेत जूनियर, रंजना सब जूनियर, रंजीता सीनियर में प्रथम आई। डिस्कस में कमलेश सीनियर, सुरेन्द्र जूनियर, अंकित सब जूनियर में प्रथम
छात्रों को पुरस्कृत करते अतिथि। |
आये। गोला में कमलेश सीनियर, सुरेन्द्र जूनियर, अंकित कुमार सब जूनियर में प्रथम आये। 400 मीटर दौड़ में अनुराग पाल जूनियर, जया बालिकाओं में जूनियर, गिरिजेश सीनियर में प्रथम आये। 100 मीटर में गरिमा जूनियर, रामधारी सीनियर, गुड़िया सीनियर बालिका, करुणा सब जूनियर बालिका, ललित कुमार सब जूनियर, अनुराग पाल जूनियर में प्रथम आये। 200 मीटर में जितेंद्र जूनियर, जया जूनियर बालिका, गिरिजेश, गुड़िया व लंबी कूद में अनुराग पाल अजय, ललित प्रथम आये। बैडमिंटन, कुश्ती, वॉलीबॉल फुटबॉल में मड़ैयन, भौंरी, ऐंचवारा का दबदबा रहा। कार्यक्रम का समापन बच्चों को लंच व पुरस्कार में मेडल व प्रमाण पत्र देते हुए समापन किया गया। निर्णायकों में अवधेश सिंह जिला खेल सचिव, अमृत लाल क्रीड़ा प्रभारी, श्री केशन, विनोद सिंह, चंद्रभान व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पहाड़ी उदयभान व युवक मंगल दल अध्यक्ष भौंरी कमलेश कुमार मौजूद रहे। पुरस्कार पाकर होनहारों के चेहरे खिल उठे।
No comments:
Post a Comment