साइबर थाने बुलाकर स्वामियों को सौंपे गए फोन, पुलिस की हुई सराहना
बांदा, के एस दुबे । खोए हुए मोबाइल साइबर पुलिस ने बरामद किए। बरामद 61 मल्टीमीडिया मोबाइलों की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है। साइबर पुलिस ने थाने में बुलाकर स्वामियों को मोबाइल सौंपे। मोबाइल पाकर गदगद हुए लोगों ने साइबर पुलिस की कारगुजारी की सराहना की। आपरेशन मुस्कान के तहत जनता के खोये हुए मोबाइल समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सहित सभी थानों को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में साइबर क्राइम पुलिस थाना व थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए जनता के खोए हुए विभिन्न कम्पनियों के लगभग
मोबाइल प्राप्त करने के बाद खड़े लोग और पुलिस कर्मी |
12 लाख रुपए अनुमानित कीमत के 61 एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया, जिसमें साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा 12 मोबाइल फोन, थाना तिन्दवारी द्वारा 10 मोबाइल फोन, कोतवाली नगर व बदौसा द्वारा 06-06 मोबाइल फोन, कोतवाली देहात, पैलानी व नरैनी द्वारा 04-04 मोबाइल फोन, थाना कमासिन, बिसण्डा, अतर्रा व फतेहगंज द्वारा 03-03 मोबाइल फोन, थाना जसपुरा, कालिंजर व चिल्ला की ओर से एक-एक मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर सभी ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment