उद्योग बढ़ाने के साथ ही मंडल में करें निवेश : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 25, 2024

उद्योग बढ़ाने के साथ ही मंडल में करें निवेश : आयुक्त

मंडलय स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक का हुआ आयोजन

कबरई तिराहे की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराकर विभाग को करें हैंडओवर

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मंडल स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने नए उद्योग स्थापित करने के साथ ही निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। आयुक्त ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग कबरई तिराहे में लगी स्ट्रीट लाइटों को एनएचआई के द्वारा ठीक कराकर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दिये। निवेष मित्र पोर्टल पर श्रम विभाग से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण को तत्काल निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में हमीरपुर, महोबा में लाभार्थियों को शीघ्र बैंक से ऋण स्वीकृत कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये।

उद्योग बंधु की बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

मंडलायुक्त श्री त्रिपाठी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में पानी की समस्या का निराकरण की समीक्षा करते हुए यूपी सीडा मुख्यालय से भूरागढ़ में पेयजल के लिए स्वीकृत किये गये रुपये 1.61 करोड़ की धनराशि से सीएनडीएस को तकनीकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि में एमएसएमई के अन्तर्गत जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन ईकाइयों के धरातल पर उद्योग स्थापित कराये जाने के लिए उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर उद्योगों को स्थापित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक आस्थान बांदा के उच्चीकरण के लिए यूपी एसआईसी से 65.26 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है, जिसके शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये जाने के लिए टेण्डर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में रुपये 40 लाख की धनराशि से नाली और गेट निर्माण के कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में निर्वाद विद्युत आपूर्ति के लिए 132 केवीए सब स्टेशन की स्थापना के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बांदा से महोबा के बीच एनएच मार्ग में और कबरई से महोबा के रास्ते की सड़क की मरम्मत भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण छतरपुर के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट को और अधिक विकसित किये जाने तथा अस्थायी छोटे-छोटे अतिक्रमणों को क्षेत्राधिकारी पुलिस, नगर मजिस्ट्रेट और यूपी सीडा के अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण कर हटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सोलर पैनल की सब्सिडी समय पर दिलाये जाने तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोलर मीटर शीघ्र लगाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम नगेन्द्र प्रताप, एएसपी शिवराज, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार सहायक आयुक्त जीएसटी, अधिशाषी अभियंता विद्युत और क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा सहित उद्यमीगण अशोक कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज जैन, मनोज शिवहरे और अन्य उद्यमियों सहित मण्डल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages