कानपुर, संवाददाता - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले वर्ष अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा। सौ वर्षों की यात्रा में संघ का विस्तार 137 देशों तक पहुंच गया है। भारत में प्रतिदिन संघ की 86 हजार शाखाएं लगती हैं जहां एक करोड़ से अधिक स्वयंसेवक शाखा आते हैं। यह विचार भाग कार्यवाह सुशील कटियार ने रविवार को बर्रा 8 एफ ब्लॉक बालाजी पार्क में अर्जुन शाखा के वार्षिकोत्सव में व्यक्त किये। उन्होंने संघ के पंचमुखी कार्य बताए| जिसमें कार्य विस्तार, गुणवत्ता, सामाजिक परिवर्तन एवं सज्जन शक्ति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 45 स्वयंसेवकों ने समता, व्यायाम योग, आसन आदि का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सह संघ चालक कृष्ण प्रसाद, नगर
कार्यवाह शिवम सचान, महाविद्यालय प्रमुख आर्यन श्रीवास्तव, व्यवस्था प्रमुख सुशील श्रीवास्तव, उमाशंकर, सुमित पटेल, शांतनु शर्मा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम मे माधव शाखा के वार्षिकोत्सव में मुख्य वक्ता सुशील चंद्र श्रीवास्तव, भीम शाखा में संघ चालक प्रेम नारायण अवस्थी, प्रताप शाखा में भाग घोष प्रमुख अखिलेश , राजगुरु शाखा में बौद्धिक प्रमुख योगेंद्र सचान, सुखदेव शाखा में नगर कार्यवाह शिवम सचान, एवं वाल्मीकि शाखा में भाग कार्यवाह सुशील कटियार ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment