देवेश प्रताप सिह राठौर
उत्तर प्रदेश, झांसी - भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय को प्राप्त महत्वाकांक्षी परियोजना टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर एवं नवाचार केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेशन सेंटर के विभिन्न उपकरणों जैसे की गैस क्रोमैटोग्राफी मास स्पेक्ट्रोमीटर, हाई परफॉरमेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी, फॉरिएर ट्रांसफॉर्म इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी, रियल टाइम-पीसीआर, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस आदि पर दिनांक १४ नवंबर से प्रारम्भ हुए एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया, पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अलग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतिभागी को अधिकतम तीन उपकरणों पर ही प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे की उन्हें उपकरण के बारे में
अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। सूच्य है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कानपुर, वि वि परिसर के माइक्रोबायोलॉजी एवं फॉरेंसिक साइंस विभाग के लगभग ५० विद्यार्थियों को दो पूल में रिसोर्स पर्सन डॉ रोहित पियरडन, डॉ मुकुल पस्तोर, डॉ शिवशंकर यादव, डॉ दिलीप शर्मा, श्री पंकज कुशवाहा, श्री सौरभ सविता डॉ के श्रीकांत, डॉ निष्ठां व्यास, श्री सतीश कुमार आदि द्वारा विभिन्न उपकरणों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया आज कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान इनोवेशन सेंटर के संयोजक प्रो एम् एम् सिंह एवं टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर के समन्वयक डॉ लवकुश द्विवेदी द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए I
No comments:
Post a Comment