करारी में संपन्न हुई दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 22, 2024

करारी में संपन्न हुई दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंच

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश, झाँसी। स्वर्गीय महाबल सिंह और स्वर्गीय रामबाबू गुर्जर की पुण्य स्मृति में करारी में अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक रवि शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर उनको माला, तिलक कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। दंगल प्रतियोगिता में पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मेरठ, देवास, उज्जैन, सोनीपत हरियाणा सहित कई शहरों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों ने पहली कुश्ती में हरियाणा के सुमित और दिल्ली के सोहेल का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत की। इसमें सोहल ने सुमित को हराकर मुकाबला जीता, दूसरी कुश्ती में शिवपुरी के दीपेंद्र को रोहतक के पहलवान सुदीप ने चित कर दिया। प्रतियोगिता की


सबसे बड़ी कुश्ती गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली के पहलवान हरदीप और बहादुरगढ़ के पहलवान सुदीप के बीच हुई। अतिथिद्वय ने जीते हुए पहलवानों को फूलमाला पहनाकर और ईनाम देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन मेहरबान सिंह मास्टर साहब ने एवं आभार बालजी गुर्जर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह यादव, गोकुल दुबे, अमित साहू, सभासद मुकेश सोनी, भारत सिंह, दारा सिंह पहलवान आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को देखने जनपद और आसपास के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, भूपेंद्र यादव, शिवम, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages