चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । तुलसीदास शिक्षा विकास समिति शोध संस्थान व सेवा भारती ने वृद्धा आश्रम विनायकपुर में स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया की मौजूदगी में किया। सभी वृद्धजनों को फ्रूट जूस, शैंपू, शहद, फेशियल किट बांटी। मंगलवार को समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि तुलसीदास सोसायटी व सेवा भारती का ये कार्यक्रम प्रशंसनीय है। वृद्धजनों से कहा कि स्वस्थ रहने को खान-पान में पोषकतत्वों का होना जरूरी है। संस्थान ने जूस बांटकर सभी को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक किया। तुलसीदास सोसाइटी के सचिव चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने स्वास्थ्य-पोषण से जुडी सभी बातें मौजूदद वृद्धजनों को बताई। अच्छे खानपान से कैसे स्वस्थ्य रहे। खानपान से होने वाले रोग व उनके बचाव के बारे में बताया। वृद्धजनों को डाबर का शहद दिया। सर्दियों मे हो रहे
जागरूक करते अधिकारीगण। |
रोग व उनके बचाव को बताया। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने तंबाकू गुटखा के सेवन से दूर रहने व शारीरिक क्षति के साथ गंभीर बीमारियों के बारे में बताया। जिला दिव्यांगजन विकास अधिकारी प्रियंका यादव ने कहा कि जिन बुजुर्गों को छड़ी, चश्मा, कान की मशीन की जरूरत हो, उसके लिए सभी जरूरतमंद आवेदन कर दें। जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल ने कहा कि विभाग की जो योजनायें हैं, उन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांगजन विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी महेंद्र नाथ प्रताप, संस्था के प्रबंधक अमरीश श्रीवास्तव, कामता, रजनी, राजकुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, संदीप, सोहन, दिलीप, अनिल, वीर बहादुर, भानु प्रताप, अमित, शशि द्विवेदी, निर्मला, शिवा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment