डकैती-हत्या की घटना का हुआ खुलासा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

डकैती-हत्या की घटना का हुआ खुलासा

दो आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल की देखरेख में कर्वी कोतवाल व एसओजी की टीम ने बीती 15 नवम्बर को कसहाई में छात्रा की हत्या के मामले में घटना का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा है। ज्ञात है कि बीती 15 नवम्बर को कसहाई में छात्रा की हत्या हुई थी। सूचना पर एसपी, सीओ सिटी, कर्वी कोतवाल व फील्ड यूनिट की पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पांच टीमों का गठन कर घटना के खुलासे को निर्देश दिये थे। इस पर प्रभारी निरीक्षक व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना से घटना को अज्ञात नटों के करने के तत्थ प्रकाश में आये। पुलिस ने अगल- बगल नटों के डेरों में पूछंताछ में चश्मदीद सात वर्षीय शाहीद उर्फ अब्बे पुत्र सादिक उर्फ खरहा के बयान से गुड्डू, छुटकू पुत्रगण मोहर्रम, इरफान पुत्र नवी कुर्मिन का पुरवा, शरीफ उर्फ इक्यहवा जजौली

 प्रेसवार्ता में बोलते एसपी।

करारी, रहीस बहादुरपुर करारी जिला कौशाम्बी का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर सूचना मिली कि मुस्कान की हत्या करके घर से सामान व रुपया लूटने के दो आरोपी रहीस पुत्र रफीक खान व कल्लू पुत्र सोडढा खान पिठ्ठू बैग झोला लिये शिवरहा तालाब महुआ राजापुर के पास सड़क पर वाहन के इंतजार को खडे हैं। घटना में लूटे माल को कहीं बेंचने की फिराक में हैं। सूचना पर शिवरहा तालाब महुआ के रपटे पर दौडाकर मंगलवार को सवेरे आठ बजे पकड लिया। पकडे लोगों से नाम-पता पूंछते हुये जामा तलाशी ली तो पहले ने अपना नाम रहीस (35) पुत्र रफीक खान कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी बताया। उसके पास से 11500 रुपये बरामद हुये। दूसरे ने अपना नाम कल्लू (45) पुत्र सोडधा कुर्मिन का पुरवा जजौली थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी बताया। चार छागल, चार पायल, एक बालचोटी, एक सोने का लाकेट, तीन सोने का लाकेट, चार सोने की मोती बरामद हुआ। ब्लेजर की दाहिनी जेब से 9500 रुपये बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर मामले में धारायें बढाई गईं। टीम में कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा राजीव कुमार सिंह, गौरव तिवारी, हर्षित मिश्रा, सिपाही राहुल देव, नीतू द्विवेदी, पवन राजपूत, महिला सिपाही रुचि वर्मा, एसओजी टीम के दीवान जितेन्द्र कुमार, नीतेश समाधिया, सिपाही रोहित सिंह, गोलू भार्गव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages