अतर्रा(बांदा), के एस दुबे । ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज के सभागार से मित्र बुन्देलखण्ड ने 16 दिवसीय अभियान के तहत महिला हिंसा विरोधी दिवस मनाया। मित्र संस्था के ट्रस्टी महेंद्र कुमार द्वारा संस्था एंव कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ आव्हान किया कि हम स्कूल संस्थान व अपने आस पास महिलाओं व लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव व हिंसा को रोकने में मददगार बनें, साथ ही संवैधानिक मूल्य पर सविस्तार चर्चा की। ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवदत त्रिपाठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा हमें जेंडर न्याय की पहल खुद अपने से करनी होगी, तभी समाज में बदलाव संभव है। उत्तराखंड से आए सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश लाल ने कार्यक्रम में महिला हिंसा विरोधी
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि व अन्य |
चेतना गीत प्रस्तुत किया, अपने विचारों में बताया कि अब लड़कों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना जरूरी है। जेंडर बराबरी के लिए कदम बढ़ाने होंगे। कार्यक्रम में 11 व 12 वीं क्लास के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। मित्र बुंदेलखंड के सामुदायिक लीडर्स कालिंजर, रामनगर नरैनी ब्लॉक से आई संध्या, लक्ष्मी, प्रतीक्षा व नंदनी ने मित्र संस्था के कार्यों को साझा किया, जिससे स्कूल के छात्रों को ऊर्जा मिली। कार्यक्रम में अध्यापक अरुण कुमार सिंह, सुशील कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार दीक्षित, सुरेंद्र शर्मा व गिरजेश मिश्र ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी नें इस तरह के जागरूकता आधारित कार्यक्रम आगे होते रहे धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment