आभूषण चोरी करने वाले और खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 28, 2024

आभूषण चोरी करने वाले और खरीदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के एक मैरिज हाल में शादी समारोह के दौरान हुई थी चोरी की घटना

बांदा, के एस दुबे । चार दिन पूर्व शहर के एक मैरिज हाल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया। आभूषण चोरी करने वाले और खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से पीली धातु का मंगल सूत्र और 10405 रुपये बरामद किए गए हैं। शहर के एक मैरिज हाल में शादी के दौरान आभूषण व रुपये चोरी करने, चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि 26 नवंबर को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत खिन्नीनाका के रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह 24 नवंबर को कालूकुआं स्थित सिटी गार्डेन मैरिज हॉल में शादी समारोह में गये थे, वहां पर जयमाल के दौरान दुल्हन के कमरे में उनकी बहू के रखे पर्स से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आभूषण व नगद रुपये निकाल लिये गये। जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की

पुलिस गिरफ्त में दोनो अभियुक्त

पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद व संदिग्धों से पूछताछ कर अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को चोरी करने वाले अभियुक्त इमरान को कालूकुआं पुल के पास से और चोरी के आभूषण खरीदने वाले अभियुक्त गौरव गुप्ता को गूलरनाका से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण व रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मंगल सूत्र पीली धातु और 10405 रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद वकील निवासी छिपटहरी मक्का मस्जिद के पास नगर कोतवाली, गौरव गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी गूलरनाका खैराती अली मस्जिद के सामने नगर कोतवाली बताया। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह, मंडी समिति चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी, कांस्टेबल संदीप सिंह परिहार व जितेंद्र कुमार शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages