मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 28, 2024

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

30 नवंबर को जेएन कालेज ग्राउंड में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । पंडित जेएन कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी का जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने गुरुवार को जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। टैंकरों की व्यवस्था कराए जाने और अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने की बात डीएम ने कही। डीएम ने गुरुवार को जेएन डिग्री कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सभी तैयारियां को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने संपूर्ण सफाई व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत तथा जिला पंचायतराज

जेएन कालेज में अधिकारियों से पूछतांछ करते डीएम नगेंद्र प्रताप

अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम के अधिकारियों को टैंकरों की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस, सैनिटाइजर ,मास्क आदि की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में निर्देशित किया। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए के अपने-अपने क्षेत्र के वर एवं वधू को 30 नवंबर को समय पर उपस्थित कराने की व्यवस्था करें। निरीक्षण के
सामूहिक विवाह की बनाई गई डमी देखते डीएम व अन्य।

समय बताया गया कि इस कार्यक्रम में लगभग 650 जोड़ों का विवाह संपन्न होना है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था तथा आवश्यक यातायात की व्यवस्था और सुरक्षा की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages