संभल में हुई घटना के बाद एलर्ट मोड में नजर आ रहा पुलिस प्रशासन
बांदा, के एस दुबे । सूबे के संभल में हुई घटना के बाद प्रशासन एलर्ट मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को बबेरू और कमासिन क्षेत्र में आरएएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने संवेदनशील और भीड़ भरे इलाकों में भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बबेरू में सोमवार को बबेरू पुलिस और आरएएफ जवानों के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर बबेरु कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज फ्लैग मार्च किया गया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन पर बबेरू सीओ सौरभ सिंह एवं आरएएफ कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स बबेरू पुलिस के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था तथा आम जनमानस में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए चौराहा व भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया है और कस्बा वासियों एवं ग्रामीण ग्रामीणों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी
बबेरू और कमासिन क्षेत्र में भ्रमण करते आरएएफ और पुलिस फोर्स के जवान |
बलराम सिंह, एस एस आई जयचंद्र सिंह, उप निरीक्षक कौशल सिंह, आरएएफ के सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रवण कुमार गर्ग कस्वा इंचार्ज कौशल सिह सहित भारी संख्या में जवान मौजूद रहे। कमासिन में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था काम करने के उद्देश्य आर ए एफ बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम एवं बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेश अनुसार सोमवार को अपराह्न 2:00 रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार व थाना अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में कस्बेके विभिन्न मार्गो में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया आम नागरिकों को फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखें इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम पछौहा मुसींवा वीरा ओझा नगर जम रेही नाथ सांडा सानी छिलोलर खरौली आदि गांवोमें आर एएफ बी 101 बटालियन व कमासिन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया गया सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया है कि परिचितिकरण अभ्यास के अंतर्गत शांति व्यवस्था कायम करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिले में 21 से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जो 27 नवंबर तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment