29 को होगा मुख्यमंत्री सामूहि विवाह
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में 29 नवंबर को होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाले विवाह कार्यक्रम के मद्देनजर रामायण स्थल का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। सोमवार को डीएम ने कहा कि वर-वधु को जो सामग्री बांटी जायेगी, उसका स्टॉल ब्लाक व तहसील अलग-अलग बैरिकेटिंग कर सामग्री बांटे। कहा कि ब्लॉक वार लेखपाल-सचिव टोकन दें। हर वेदी पर विवाह संपन्न कराने को संबंधित धर्म के पुरोहित, मौलबी नियमानुसार मौजूद रहें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करायें। मोबाइल टॉयलेट, पानी की व्यवस्था
व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम-सीडीओ आदि। |
करायें। टेंट मैनेजमेंट को निर्देश दिये कि बैरिकेडिंग व वीआईपी के लिए अलग भोजनालय टेंट लगायें। बौद्ध धर्म व मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को अलग बैरिकेडिंग करायें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि खाने का जो मेन्यू रहेगा, उसे चेक करें। फूड सेफ्टी अधिकारी को निर्देश दिये कि भोजन की गुणवत्ता चेक करते रहें। डीएम ने कहा कि विवाह स्थल पर फायर ब्रिगेड मौजूद रहे। जिला पर्यटन अधिकारी से कहा कि रामायण स्थल में जो कार्य किया जा रहा है, उसे पूरा करायें। इस मौके पर सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, नगर पालिका सफाई इंस्पेक्टर कमलाकांत शुक्ला व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment