कानपुर, संवाददाता - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित इटावा स्थित मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में विश्व मत्स्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ.नीतू द्विवेदी ( इंचार्च ब्लड बैंक) मौजूद रहे । अतिथियों ने मछली विज्ञान पर अपने विचार सभी विद्यार्थियों से साझा किए एवं छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स, एक्वेरियम की सराहना की l महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन के शर्मा ने महाविद्यालय में होने वाले गतिविधियों एवं मत्स्य पालन एवं विज्ञान में
रोजगार के अवसर के बारे में बताया। प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को मात्स्यकी दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 1997 में वर्ल्ड फिशरीज फेडरेशन की बैठक से हुई । कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ.टी.के.माहेश्वरी, डॉ.जे.पी.यादव , डॉ.एम.ए.हुसैन, डॉ. अरुण कुमार, डॉ.अजीत सोनी, बादल यादव, डॉ.श्वेता, डॉ.आशीष, इंजी. नीरजा शर्मा, मनीष सहाय आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment