गिरवां में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में हुआ आयोजन
गिरवां, के एस दुबे । सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में 114वां स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शाखा प्रबन्धक पुष्पराज पटेल ने नेतृत्व किया। प्रबंधक पंडित रामस्वरूप उपाध्याय महाविद्यालय दिनेश उपाध्याय और शाखा प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने केक काटा। इस मौके पर शाखा के समस्त कर्मचारियों सहित शाखा के अनेकों सम्मानित खाता धारक उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक खाताधारकों को बेहतर सुविधा देने के लिए बैंक प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बैकिंग योजनाओं से भी खाताधारकों को तमाम समस्याओं से निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि बार-बार बैंक दौड़भाग न करनी पड़े, इसके लिए बैंक ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में मौजूद शाखा प्रबंधक व अन्य |
अलावा अन्य सुविधाएं भी लागू की हैं। इस दौरान मोहन लाल (प्रधानाध्यापक), मनोज पाण्डेय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अशोक अग्निहोत्री (प्रधानाध्यापक), शारदा प्रसाद , सुशील ( प्रधान देवरार), सत्येन्द्र तिवारी, रिजवान अली आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । शाखा प्रबंधक ने सभी बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों से सुझाव लिए ।साथ ही मौजूद लोगों की समस्या जानी। बैंक खाताधारकों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment