गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कौंग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में कौंग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष की अगुवाई में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में सम्मान मार्च निकाला। इसके बाद कौंग्रेसियों ने तहसील में राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्वी को सौंपा। कौंग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा कि भारत के गृहमंत्री द्वारा संसद में जिस तरह से बाबा साहब का अपमान किया गया, उसको कौंग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी बहुत ही निंदनीय है। भाजपा देश के संविधान एवं आरक्षण को बदलना चाहती हैं। जिसके विरोध में कौंग्रेस पार्टी का आंदोलन संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि जब तक गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा और अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगी जाएगी तब तक यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगी। कौंग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब ने दलित समाज व पिछड़े वंचितों सभी के लिए कार्य किया है। गृहमंत्री द्वारा किया गया बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया


जाएगा। कौंग्रेसी नेता गज्जू प्रसाद फौजी ने कहा कि बाबा साहब हमारे मसीहा हैं तथा अगर अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कौंग्रेस किसान नेता तीरथ प्रसाद फौजी ने कहा कि देश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था खराब है। जिस तरह से बाबा साहब का अपमान किया जा रहा है, उसे कौंग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला महासचिव विजयमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस सरकार में महिला उत्पीड़न और दलितों पर अत्याचार लगातार हो रहे हैं। बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसका कौंग्रेस पार्टी विरोध करेगी। इस मौके पर अनीता वर्मा, शिव गुलाम वर्मा, कामता प्रसाद द्विवेदी, रामकृपाल वर्मा, सतनारायण, अनूप कुमार, कुलदीप मिश्रा, अरुण गुप्ता, सविता पाल, ओम प्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत उपाध्याय, महेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, कालीचरण राजपूत, चंद्रशेखर सिंह, सचिन सिंह, कंचन सिंह, प्रेम सागर पाल, दिवाकर प्रसाद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages