रोटी बैंक सोसाइटी ने कहला गांव में आयोजित किया कपड़ा वितरण शिविर
पानी बर्बाद न करने और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में दी गईं जानकारियां
बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने रविवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव में कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन किया। गर्म कपड़े और कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। इसके पूर्व सोसाइटी के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से पानी बर्बाद न करने और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। रविवार को शेख सादी जमा के संरक्षण और रिजवाल अली की अध्यक्षता में व इरफज्ञन खान कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में कहला गांव में कपड़ा और कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मौजूद रहे। रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों और ग्राम प्रधान ने गरीबों को कंबलों और गर्म
कहला गांव में गरीबों को कंबल वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारी |
कपड़ों का वितरण किया। एक सैकड़ा से अधिक गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े मिले तो उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष रोटी बैंक के द्वारा ग्राम कहला के ग्रामीणों को स्वास्थ्य और उनके कानूनी अधिकारों के साथ ही जल बचाने के प्रति जागरूक किया। मोहम्मद अज़हर महामंत्री रोटी बैंक के द्वारा ग्रामीणों को संगठन के बारे में बताया। अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका और मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी रोटी बैंक ने आभार जताया। इस दौरान अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईपार, रिया खान महिला महामंत्री, उमा सिंह मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कमासिन भाजपा, डॉ. राकिब फ़ारूक़ी, संतोष कुमार, शहाना खान,अनम खान सदस्यगण आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment