अर्श और संस्कार ने सीनियर नेशनल पुरुष युगल बैडमिंटन फाइनल में जीता गोल्ड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

अर्श और संस्कार ने सीनियर नेशनल पुरुष युगल बैडमिंटन फाइनल में जीता गोल्ड

कामयाबी पर खेल प्रेमियों ने दी बधाई, उज्जवल भविष्य की कामना की

बांदा, के एस दुबे । अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मोहम्मद अर्श ने 20 से 24 दिसंबर तक बेंगलुरू में आयोजित सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने जोड़ीदार संस्कार सारस्वत के साथ युगल स्पर्धा के फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। बांदा के मोहम्मद अर्श और राजस्थान के संस्कार सारस्वत की जोड़ी ने सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल फाइनल में गोल्ड मेडल जीपा। क्वार्टर फाइनल में रेलवे की पृथ्वी रॉय के और साई प्रतीक के की जोड़ी को 16-21, 21-17,24-22 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने असम के सुरज गोअला और उत्तराखंड के ध्रुव रावत को 58 मिनट के रोमांचक मुकाबले में 14-21, 21-18, 21-19 से हराया। फाइनल में अर्श और संस्कार ने पहला सेट आसानी से 21-12 से जीत लिया, लेकिन तमिलनाडु की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी नवीन पी रैंक और लोकेश वी ने दूसरा सेट 12-21 से अपने नाम कर

गोल्ड मेडल के साथ मोहम्मद अर्श और संस्कार सारस्वत

दिया। निर्णायक सेट में अर्श और संस्कार ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 21-19 से मुकाबला जीत लिया। यह संघर्ष 1 घंटे 15 मिनट तक चला। इस शानदार प्रदर्शन से अर्श और संस्कार की जोड़ी ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में 21 नवंबर से 25 नवंबर 2024 में 47 अंडर 19 राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। अर्श ने अपने बेहतरीन खेल से पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर चौंपियन का खिताब हासिल किया। उनके पिता अशफाक अहमद और प्राइमरी कोच मोहम्मद अनवर अली, उनके परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उनके पिता असफाक अहमद और उनके प्राईमरी कोच मोहम्मद अनवर अली ने बताया कि अर्श की जीत से वो बहुत खुश हैं, उन्होंने बताया कि यह सफलता अर्श की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, सचिव काजी जमीर, आयोजन सचिव अरूण अवस्थी, उपाध्यक्ष राजेंद्र पुरवार, हार्पर क्लब सचिव मनीष श्रीवास्तव, खेल सचिव रामेंद्र शर्मा और हार्पर क्लब बैडमिंटन कोच एवं संयुक्त सचिव मो अनवर अली ने अर्श की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। इसके अलावा खेल प्रेमियों में ने भी इस खुशी का इजहार किया। इसमें नरेंद्र सिंह, राजेश दुबे, हिमांशु सिंह, आलोक सिंह, कनकध्वज सिंह, सुनील सक्सेना आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages