कटरा रोड स्थित एक मैरिज हाल में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में उमड़े श्रोता
बांदा, के एस दुबे । शहर के कटरा रोड स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन आचार्य नवलेश महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की कथाओं का बखान किया। कथावाचक ने कहा कि भगवान की कथाएं जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को प्रेरित करती हैं। भागवत कथा श्रवण के दूसरे दिन कथावाचक ने भगवान कृष्ण जी कथाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्री कृष्ण की
श्रीमद्भागवत कथा का बखान करते आचार्य नवलेश महाराज |
कथाओं को सुना।कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कथाएं हमें जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी कथाएं हमें धर्म, कर्म, और भक्ति के बारे में सिखाती हैं। श्रद्धालुओं ने कथावाचक की बातों को ध्यान से सुना और भगवान श्रीकृष्ण जी की कथाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म और बचपन की कथा, भगवान श्री कृष्ण जी की गोपियों के साथ रासलीला,भगवान श्री कृष्ण जी की महाभारत में भूमिका. भगवान श्री कृष्ण जी के उपदेश और शिक्षाएं भगवान श्री कृष्ण जी की कथाएँ मेरे जीवन
मौजूद श्रोतागण। |
में बहुत प्रभाव डालती हैं। मैं उनकी कथाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेता हूँ। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कथाओं को श्रवण करने और उन पर अमल करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होना संभव है। इस दौरान कथा परीक्षित श्रीमती मेवा शर्मा व रामदास शर्मा, सुधीर तिवारी, पप्पू शिवहरे, जीतू, मोंटू, वीरेंद्र, अमित गुप्ता, आरती, वंदना, पूजा, पूनम, अर्चना, कंचन, श्याममोहन धुरिया, राकेश, आशीष, वीरेंद्र साक्षी, आकाश, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, राजकुमार राज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment