खोया पर्स पाकर अशोक के चेहरे में लौटी मुस्कान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

खोया पर्स पाकर अशोक के चेहरे में लौटी मुस्कान

पुलिस को कहा धन्यवाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अगहन माह की अमावस्या पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत मत्स्यगयेेन्द्रनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही नन्दलाल, दीपक श्रीवास्तव, चन्द्र भूषण राय को खोया हुआ एक पर्स मंदिर में मिला। पर्स खोलकर देखा तो उसमें ढाई हजार रुपये व बैंक पासबुक तथा अन्य

पर्स देती पुलिस।

कागजात मिले। बैंक के पासबुक से नाम-पता के आधार पर अमावस्या मेला में लगे खोया-पाया केन्द्र से आवाज लगाकर व्यक्ति को बुलाया। उसने नाम-पता अशोक मिश्रा पुत्र शारदा प्रसाद गौरिया रैपुरा बताया। नाम-पता सही होने पर उसको खोया हुआ पर्स सामान समेत दिया। खोया पर्स पाकर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटी। अशोक ने पुलिस के प्रति आभार जताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages