प्रपत्राें की फीडिंग समय से की जाए : एएसपी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

प्रपत्राें की फीडिंग समय से की जाए : एएसपी

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई बैठक

बांदा, के एस दुबे । एएसपी ने सभी थानों के उप निरीक्षकों, कंप्यूटर ऑपरेटर और सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। सभी को गिरफ्तारी और जांच प्रपत्रों समेत विभिन्न पोर्टलों की ससमय फीडिंग करने के निर्देश दिए। एएसपी शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों के उपनिरीक्षकों, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान सभी को गिरफ्तारी और जांच प्रपत्रों एवं विभिन्न

पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में मौजूद पुलिस कर्मी।

पोर्टलों आदि को ससमय फीड करने के साथ-साथ दुर्घटना संबंधी मामलों में आईआरडीए की फीडिंग एप्लीकेशन की फीडिंग के लिए निर्देशित किया गया। एएसपी ने कहा कि अपराधियों पर पैनी निगाह रखी जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह व जनपद के समस्त थानों के उपनिरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर व सीसीटीएनएस कर्मी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages