रोटी बैंक पदाधिकारियों ने मरीजों को वितरित किए फल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 1, 2024

रोटी बैंक पदाधिकारियों ने मरीजों को वितरित किए फल

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे । विश्व एड्स दिवस के मौके पर रोटी बैंक की महिला टीम ने सैकड़ों मरीजों को फलों और बिस्किट का वितरण किया। इसके साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख सदी जमा के संरक्षण में महिला टीम की अध्यक्ष तबस्सुम फात्मा की अध्यक्षता में महिला टीम की सदस्यों ने फल और बिस्किट का वितरण किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। महिला टीम की सदस्य रेणुका गुप्ता के नेतृत्व में महिला टीम के विशेष सहयोग से महिला जिला चिकित्सालय

मरीजों को फल वितरण करने आए रोटी बैंक सोसाइटी पदाधिकारी

की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता सिंह की उपस्थिति में हर अवसरों पर और आज भी विश्व एड्स दिवस पर महिला जिला चिकित्सालय के मरीजों और तीमारदारों को फल, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। इसके साथ ही महिला टीम की उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा और प्रमोद रेखा द्विवेदी की ओर से मरीजों को एड्स और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। फल, बिस्किट आदि पाकर मरीज़ों और उनके तीमारदारों ने रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ा। फल वितरण कार्यक्रम में रिज़वान अली अध्यक्ष,मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, रिया खान महिला महामंत्री, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री, नग्गो खातून, राबिया खान, फूलकली, शहाना खान,अनम खान, खुर्शीद खान सदस्य आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages