अधिवक्तो ने लगाए गंभीर आरोप
चित्रकूट, सुखेंद्र अग्रहरि - जिला बार एसोसिएशन कर्वी का वार्षिक चुनाव का मामला,नियम विरुद्ध चुनाव कराने पर बार काउंसिल ऑफ़ यूपी ने एल्डर्स कमेटी और चुनाव कमेटी के 8 अधिवक्ता सदस्यों की प्रैक्टिक्स पर लगाई रोक , बार काउंसिल यूपी के रोक के बाद भी एल्डर्स कमेटी और चुनाव कमेटी ने कर्वी जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कराया था सम्पन्न,बार काउंसिल ऑफ़ यूपी ने अधिवक्ताओ की शिकायत पर मतदाता सूची में गड़बड़ी होने के चलते
चुनाव प्रक्रिया में लगाई थी रोक, रोक के बाद भी चुनाव प्रक्रिया की मतगणना कराने पर अधिवक्ताओ ने काटा हंगामा,अधिवक्तो के विरोध के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक गुप्ता को नहीं दिया गया जीत का प्रमाण पत्र! अधिवक्ताओ ने बार संघ कार्यालय में लगाया ताला,चित्रकूट के जिला बार एसोसिएशन का मामला।
No comments:
Post a Comment