देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झांसी - 20 दिसंबर 2024: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के गणित एवं कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में 20 दिसंबर 2024 को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग के पूर्व छात्र श्री हृदेश गुप्ता (एमसीए बैच 2000-2003) ने "सूचना प्रौद्योगिकी में नवीनतम रुझान एवं रोजगार के अवसर" विषय पर अपना व्याख्यान दिया। वर्तमान में श्री हृदेश गुप्ता ओरेकल कॉरपोरेशन लंदन, यूके में वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अपने व्याख्यान में श्री हृदेश गुप्ता ने आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के रुझानों एवं वैश्विक स्तर पर उपलब्ध करियर संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी नवीनतम तकनीकों के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और तैयारियों पर युवाओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक वर्मा ने
स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभाग के छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रमों की प्रासंगिकता एवं लाभ पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लावण्या रतन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धर्मदास प्रजापति ने किया। उन्होंने अतिथि वक्ता और उपस्थित सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों सहित अनेक प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र बादल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार कंचन, डॉ. ममता सिंह, डॉ. अंजलि सक्सेना, डॉ. नूपुर गौतम, डॉ. सीमा सिंह, श्री अनिल केवट, डॉ. विवेक नामदेव, श्री राजेंद्र कुमार, डॉ. कमलेश वर्मा, डॉ. सचिन उपाध्याय, डॉ. मुकेश कुशवाह, श्रीमती वर्षा अग्रवाल, श्रीमती वंदना वरैया, श्री कमल गुप्ता और श्रीमती राधिका कटारे शामिल थे। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया। कई छात्रों ने कहा कि इस व्याख्यान से उन्हें नई प्रौद्योगिकियों और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिली।
No comments:
Post a Comment