भीम आर्मी ने अंबेडकर छात्रावास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

भीम आर्मी ने अंबेडकर छात्रावास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित सौंपा ज्ञापन

एससी/एसटी के अधिकारों का हो रहा हनन: संजय गौतम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले डॉ भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास बेड़ीपुलिया कर्वी के छात्रों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम की अगुवाई में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कर्वी को सौपा। सोमवार को जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने बताया कि बेड़ीपुलिया में 1997 में गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई थी। जो अनुसूचित जाति के छात्रों को आरक्षित छात्रावास था, लेकिन अब 2024 में छात्रावास में अपर कास्ट के छात्रों का प्रवेश कराकर विवाद की स्थिति पैदा की जा रही है। इससे बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहे। साथ ही अनुसूचित जाति के अधिकारों का हनन हो रहा है। छात्रावास के छात्रों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी कार्यकर्ता।

इससे छात्रों ने भीम आर्मी जिला संयोजक के साथ मिलकर मुख्यमत्री सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि छात्रावास को पहले जैसे पुनः अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा जाये। अपर कास्ट के छात्रों का प्रवेश रोका जाये। छात्रावास में बिजली-शौचालय, साफ-सफाई कराई जाये। छात्रावास में वर्तमान में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस मौके पर कुंवर सिद्धार्थ जिलाध्यक्ष राजा समाज पार्टी, एड श्रीपाल प्रजापति, कोमल सिंह सूर्यवंशी, अर्जुन कश्यप, विजय सोनकर, दिनेश कुमार, महेंद्र सिंह, विनोद कुमार, शिवाकांत, सुदामा, विष्णु कुमार, रामकरण आदि हॉस्टल के छात्र व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages