एचआईवी एड्स से बचाव को जागरूकता जरूरी: आरके सिंह पटेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

एचआईवी एड्स से बचाव को जागरूकता जरूरी: आरके सिंह पटेल

छात्रों ने नुक्कड नाटक से फैलाई जागरूकता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विश्व एड्स दिवस पर आरके सिंह हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रगौली ने जिला मुख्यालय में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने हरीझंड़ी दिखा कर किया। कहा कि एचआईवी एड्स एक घातक व जानलेवा बीमारी है। जन जागरूकता से इस बीमारी से बचा जा सकता है। सोमवार को पुरानी कोतवाली परिसर से आरके सिंह हॉस्पिटल एवं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रगौली ने एड्स जागरूकता रैली को हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि जागरूकता के अभाव के चलते आज एचआईवी एड्स पूरे विश्व में महामारी का रूप लेती जा रही है। असुरक्षित यौन संबंध इस घातक बीमारी के फैलाव के मुख्य कारण है।एचआईवी एड्स हाथ मिलाने या साथ बैठने, छुआछूत से नहीं होता है। इसलिए एचआईवी पीड़ितों से मित्रवत व्यवहार करने की जरूरत है। मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों से आम जनता को एड्स के प्रति जागरूक किया।

रैली को हरीझंडी दिखाते पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल आदि।

आरके सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय में एड्स जागरूकता रैली के साथ नगर पालिका परिसर, रोडवेज बस स्टैंड, धनुष चैराहा, सरदार पटेल पार्क, शहीद पार्क में नुक्कड़ नाटक कर लोगो को एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव को जागरूकता जरूरी हैं। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य खेमचंद्र, प्रिया सिंह, अनुष्का गुप्ता, दिनेश सिंह आदि के अलावा एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages