शहर के मर्दननाका मोहल्ले में लगाया गया कैंप, गरीबों के चेहरे खिले
बांदा, के एस दुबे । जनवरी माह में पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब और बेसहारा लोगों को बचाने के समाजसेवियों की ओर से गर्म कंबलों और कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। सेवर्स आफ लाइव संस्था की ओर से गुरुवार को शहर के मर्दननाका मोहल्ले में कैंप लगाकर गर्म कंबलों का वितरण किया गया। डॉ. मोहम्मद रफीक, डॉ. शबाना रफीक, डॉ. हर्ष भार्गव, डॉ. शेख सऊद उज़ जमा के संरक्षक में संचालित सेंवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क के तत्वाधान कैंप का आयोजन किया गया था।
गरीबों को गर्म कंबल का वितरण करते संस्था के पदाधिकारी |
इस दौरान मुख्य अतिथि इरफान उल्ला खां उप जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शेफाली आनंद एमडी (पीडियाट्रिक) नवजात शिशु और बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा नगर के जरूरतमंदों को कंबल देकर नए साल की बधाई दी। कार्यक्रम में सेबर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, डॉ. मेहनाज नासिर, डॉ. बरखा श्रीवास मुबीन खान, कार्यक्रम में डॉ. अरशद, आसिम अल्वी, अंसार अहमद, मिथुन पुरुस्वानी, शादाब, शुभम पुरुषवानी, शान अली, जुगनू आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आंसर अहमद के द्वारा किया गया। सभी आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शाम को गरीबों को काली देवी मंदिर वैष्णो देवी मंदिर जमा मस्जिद, गोल कोठी, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड आदि में ढूंढ कर कंबलों का वितरण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment