सदर विधायक का प्रयास रंग लाया, शहरवासियों को मिलेगी सुविधा
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का प्रयास रंग लाया। डीएम कॉलोनी रोड इंडियन बैंक तिराहे से रोडवेज मार्ग तक का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 339.05 लाख का बजट स्वीकृत किया है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मंत्री लोक निर्माण विभाग को 22 जून 2024 को पत्र भेजकर इलाहाबाइ बैंक से जिलाधिकारी आवास होते हुये रोडवेज तक के मार्ग का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराये जाने का अनुरोध किया था। शासन द्वारा इस सडक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुये 339.05 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 66.55 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत इलाहाबाइ बैंक से जिलाधिकारी आवास से
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
होते हुये रोडवेज तक का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण करते हुये मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर की जायेगी। वर्तमान में स्थापित क्षतिग्रस्त पुलिया एवं नाले का पुनः निर्माण करते हुये सड़क के दोनो ओर नाले का निर्माण किया जायेगा। जेएन कॉलेज तिराहे का विस्तार व सुन्दरीकरण करते हुये पूरी सडक को थर्माेप्लास्ट एवं कैट्स आईजी से सुसज्जित किया जायेगा। भविष्य में इस मार्ग के दोनो ओर इण्टरलाकिंग लेन बनाकर सुबह टहलने वाले नागरिको के लिये पैदल पथ का भी निर्माण किया जायेगा। पूर्व में सदर विधायक द्वारा अशोक लाट चौराहे से मुक्तिधाम तक के मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढीकरण व सुन्दरीकरण के लिए लगभग 2050 लाख की धनराशि व महरानी अवन्ती बाई लोधी चौक से महराजा खेत सिंह खंगार चौक के फोरलेन के लिए 2280 लाख की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत करवाई गयी थी।सदर विधायक ने बताया गया कि इन सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने से निश्चित ही नगर भी महानगरों की तर्ज पर आगे बढेगा।
No comments:
Post a Comment