ग्रापए संस्थापक की धूमधाम से मनाई 95 वीं जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

ग्रापए संस्थापक की धूमधाम से मनाई 95 वीं जयंती

नव वर्ष पत्रकार मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष बालेश्वर लाल जी की 95 वीं जयंती पर बुधवार को आयोजित गोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय रुद्र सदन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह ने कहा कि बालेश्वर लाल आजीवन ग्रामीण पत्रकारों के हक-हकूक लिए संघर्ष करते रहे। उनके आदर्शों व नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

ग्रापए संस्थापक की जयंती पर पुष्प अर्पित करते पत्रकार।

जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने संगठन की नीतियों व कार्यों पर विस्तार से विचार व्यक्त किया। इसके पूर्व बालेश्वर लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह ने किया। इस मौके पर संरक्षण के कमलेश सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, डॉ प्रवेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, जितेंद्र त्रिवेदी, मनोज शुक्ला, अजय प्रताप, रोहित गुप्ता, कृष्णकांत शुक्ला, अखिलेश समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी व संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages