डीएम ने रात्रि में रैन बसेरों का निरीक्षण कर वितरित किए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

डीएम ने रात्रि में रैन बसेरों का निरीक्षण कर वितरित किए कंबल

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रात्रि 10 बजे रैन बसेरों का रात्रि भ्रमण एवं कंबल वितरण किया। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, अपर जिला अधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी व तहसील सदर की टीम ने निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के मध्य शीत लहर से बचाव हेतु कंबल वितरित किया। साथ ही जनपद के शहरी क्षेत्रान्तर्गत संचालित रैन बसेरों ज्वालागंज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय, शेल्टर होम मुराइन टोला का निरीक्षण कर आगंतुकों से रैन बसेरों/शेल्टर होम में मिलने वाली आधारभूत व्यवस्थाओं व प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आगंतुको ने रैन बसेरे में प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने तांबेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर

रैन बसेरा का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।

आबूनगर, हनुमान मंदिर वर्मा तिराहा पर 20 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किये। उन्होंने समस्त टीम के सदस्यों एवं जनपदवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी को खुले, सड़क पटरी, डिवाइडर पर नहीं सोने दिया जाए। जनपद में स्थापित किये समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में ठहरने वाले व्यक्तियों को समुचित माध्यम से रैन बसेरों में ठहरने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्हें ठहरने के दौरान रैन बसेरों/शेल्टर होम में गुणवत्तापरक आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक संबंधित अधिकारी शीतलहर एवं कड़ाके की ठण्ड के दौरान निरंतर गहनता से प्रत्येक रैन बसेरों/शेल्टर होम एवं शहर में विभिन्न स्थलों पर जलाये जा रहे अलावों का निरीक्षण करेंगे जिससे निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को शीतलहर, कड़ाके ठण्ड से बचाव हेतु गुणवत्तापरक सुविधायें उपलब्ध करायी जा सकें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages