यूपीए सरकार की उपलब्धियों का बखान कर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 1, 2025

यूपीए सरकार की उपलब्धियों का बखान कर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में आम जन को गिनाईं योजनाएं

बांदा, के एस दुबे । पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दोनों कार्यकालों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेसी पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसीक्रम में बुधवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान की अगुवाई में महिलाओं ने लोगों के बीच जाकर पूर्ववर्ती सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने की नसीहत दी। बताया कि मनरेगा, सूचना का अधिकार और खाद्य सुरक्षा जैसी तमाम जनहितकारी योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह की ही देन हैं। बुधवार को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान के नेतृत्व में महिलाओं के समूह ने अलीगंज, पोड़ाबाग आदि इलाकों में घर-घर जाकर लोगों विशेषकर

महिलाओं को जानकारी देतीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष।

महिलाओं को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की प्रमुख योजनाएं समझाईं। बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने जहां देश की आर्थिक नीति को मजबूत बनाया, वहीं विभिन्न जनहितकारी योजनाएं लागू करके आम जनता के हितों को साधने का काम किया था। श्रीमती खान ने उपलब्धियों का बखान करते हुए बताया कि देश में सूचना का अधिकार, मनरेगा, संपूर्ण कृषि ऋण माफी, फारेस्ट राइट एक्ट, आधार कार्ड, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण अधिनियम जैसी तमाम जन हितैषी योजनाएं पूर्व प्रधानमंत्री डा.सिंह की ही देन हैं। वहीं पूर्व पीएम डा.सिंह ने परमाणु समझौते के रूप देश सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया था। बताया कि डा.सिंह की अगुवाई वाली सरकार ने भारत को उच्च शिखर तक पहुंचाने का काम किया और मंगल गृह तक भारत का झंडा गाड़ा था। उन्होंने देश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पीएम डा.सिंह के निधन पर राजनीति करके भाजपा उनका अपमान करने का काम कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages